आप सभी को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि हमारे बैंक में KIOSK केन्द्रों हेतु AEPS का सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया गया है । AEPS सुविधा के अन्तर्गत हमारे बैंक के वे सभी ग्राहक जिनकी आधार कार्ड संख्या बैंक शाखा द्वारा उनके बचत खाते में फीड कर दी जाती है, किसी भी KIOSK केंद्र से पेमेंट प्राप्त कर सकते है । अतः सभी BCAs अपने केंद्र से भुगतान प्राप्त करने के इच्छुक ग्राहकों की आधार संख्या बैंक शाखा में फीड कराने के लिए तुरंत प्रयासरत हो जाएँ। इस सम्बन्ध में निम्न बातों का अनिवार्य रूप से ध्यान रखे -
1. व्यक्तिगत खातों एवं संयुक्त खातों (Either or Survivor) में ही आधार नंबर दर्ज कराया जा सकता है Both of us वाले संयुक्त खातों में नहीं ।
2. ग्राहक से आधार कार्ड की फोटो प्रति प्राप्त कर उसमें दर्ज खाताधारक का विवरण जैसे नाम पिता/पति का नाम पास बुक के विवरण से मिला लें।
3. यदि कोई अंतर/विसंगति नहीं है तो पास बुक से खाता संख्या व् कस्टमर ID देख कर आधार कार्ड की फोटो प्रति पर लिख लें व् अपना हस्ताक्षर करके बैंक शाखा को फीडिंग हेतु उपलब्ध करा दें।
4. ग्राहक की पासबुक पर आधार संख्या नोट करना न भूलें ।
5. 25 जुलाई तक अपने क्षेत्र के कम से कम 200 लोगों की आधार संख्या फीडिंग का लक्ष्य बना कर कार्य करें ।
6. यदि पासबुक एवं आधार कार्ड के विवरण में कोई भिन्नता दिखाई पड़े तो अपने शाखा प्रबंधक के संज्ञान में लायें।
7. यदि कोई BCA आधार कार्ड व् पासबुक के विवरण में भिन्नता होने पर भी आधार फीडिंग हेतु आधार कार्ड की प्रति शाखा में प्रस्तुत करता है तो ऐसे BCA के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
8. शाखा को फीडिंग हेतु दी गयी आधार कार्ड फोटो प्रतियों की संख्या की सूचना उसी दिन SMS द्वारा 915404369 पर अवश्य प्रेषित करें।
10. BCA केंद्र पर आधार नंबर आधारित भुगतान आरम्भ करने हेतु उनके लैपटॉप / सिस्टम पर MORHO का नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया जायेगा। जब तक नया सॉफ्टवेयर नहीं डाल दिया जाता है तब तक आधार संख्या आधारित कोई भी TRANSACTION करने का प्रयास न करें।
~ प्रबंधक FI RO GONDA
1. व्यक्तिगत खातों एवं संयुक्त खातों (Either or Survivor) में ही आधार नंबर दर्ज कराया जा सकता है Both of us वाले संयुक्त खातों में नहीं ।
2. ग्राहक से आधार कार्ड की फोटो प्रति प्राप्त कर उसमें दर्ज खाताधारक का विवरण जैसे नाम पिता/पति का नाम पास बुक के विवरण से मिला लें।
3. यदि कोई अंतर/विसंगति नहीं है तो पास बुक से खाता संख्या व् कस्टमर ID देख कर आधार कार्ड की फोटो प्रति पर लिख लें व् अपना हस्ताक्षर करके बैंक शाखा को फीडिंग हेतु उपलब्ध करा दें।
4. ग्राहक की पासबुक पर आधार संख्या नोट करना न भूलें ।
5. 25 जुलाई तक अपने क्षेत्र के कम से कम 200 लोगों की आधार संख्या फीडिंग का लक्ष्य बना कर कार्य करें ।
6. यदि पासबुक एवं आधार कार्ड के विवरण में कोई भिन्नता दिखाई पड़े तो अपने शाखा प्रबंधक के संज्ञान में लायें।
7. यदि कोई BCA आधार कार्ड व् पासबुक के विवरण में भिन्नता होने पर भी आधार फीडिंग हेतु आधार कार्ड की प्रति शाखा में प्रस्तुत करता है तो ऐसे BCA के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
8. शाखा को फीडिंग हेतु दी गयी आधार कार्ड फोटो प्रतियों की संख्या की सूचना उसी दिन SMS द्वारा 915404369 पर अवश्य प्रेषित करें।
10. BCA केंद्र पर आधार नंबर आधारित भुगतान आरम्भ करने हेतु उनके लैपटॉप / सिस्टम पर MORHO का नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया जायेगा। जब तक नया सॉफ्टवेयर नहीं डाल दिया जाता है तब तक आधार संख्या आधारित कोई भी TRANSACTION करने का प्रयास न करें।
~ प्रबंधक FI RO GONDA
Excellent Information, Thanks For that..
ReplyDeleteAEPS API Provider
AEPS API Provider Company
AEPS API Developer
Aadhaar Enabled Payment System
All the information that you share with us is very useful for us.
ReplyDeleteAEPS API Provider
AEPS API Provider
ReplyDeleteI have seen your blog and your blog post is very informative about Aadhaar Enabled Payment System. This is very detailed post for every person. Thanks for the sharing such a knowledgeable post.
ReplyDeleteSuch a nice information that you share with us.
ReplyDeleteAEPS API Provider
ReplyDeleteI really like the content you have provided in your site. Recently, I have downloaded some softwares from your site and thay are all working which is a great thing. aeps software