Thursday, 26 November 2015

APY LOGIN DAY में BCAs द्वारा शाखा पर जमा किये गए फार्म की सूचना |

सभी BCAs अवगत हो कि दिनांक 21 नवम्बर 2015 की पोस्ट के माध्यम से APY LOGIN DAY हेतु पांच पांच फार्म शाखा पर जमा करने का लक्ष्य दिया गया था | जिन BCAs ने आज  दिनांक 26.11.2015 को शाखा पर APY के फार्म जमा किये हैं वे आज जमा किये गए फार्म की संख्या SMS से 9415404369 या 7055118011 पर तुरंत भेज दें |

Monday, 23 November 2015

अंतिम सूचना ! BCAs द्वारा PMJJBY व् PMSBY में कराये गए बीमा के सम्बन्ध में |

आप सभी BCAs को दिनांक 29 सितम्बर 2015 व् 9 नवम्बर 2015 की पोस्ट के द्वारा  PMJJBY व् PMSBY में किये गए बीमे की योजनावार सूची (नाम व् खाता संख्या सहित) तैयार कर एवं अपने शाखा प्रबंधक से प्रमाणित करा कर क्षेत्रीय कार्यालय प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया था | सूची का प्रारूप दिनांक 29 सितम्बर 2015 की पोस्ट में दिया गया है | अधिकांश BCAs ने अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय को को सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है | दिनांक 30 नवम्बर 2015 क्षेत्रीय कार्यालय को तक सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें | इसके बाद प्राप्त होने वाली सूचियों पर प्रोत्साहन राशि देने हेतु विचार नहीं किया जायेगा | जो BCAs अपनी सूची प्रेषित कर चुके हों वे 10 से 5 के बीच फ़ोन करके यह कन्फर्म कर लें कि उनकी सूची क्षेत्रीय कार्यालय पर प्राप्त है |

Saturday, 21 November 2015

APY LOGIN DAY हेतु BSAs को लक्ष्य का आवंटन !

आप सभी को अवगत कराया जाता है कि दिनांक 26.11.2015 को APY LOGIN DAY है सभी BCAs को न्यूनतम 5 फार्म भरा कर दिनांक 26.11.2015 को सायं 2 बजे के पूर्व अपनी शाखा पर प्रत्येक दशा में जमा करना अनिवार्य है| जिन BCAs ने अभी तक APY में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनको सुझाव दिया जाता है कि वे भी अपना रजिस्ट्रेशन  करा लें |

Thursday, 19 November 2015

सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन फॉर बिजनेस कोरेस्पोंडेंट ( बैंक मित्र )


आप सभी BCAs को सूचित किया किया जाता है कि दिनाक 20.12.2015 को होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन आज ही कर लेना सुनिश्चित करें | अगर किसी कारणवश आप रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हो तो आज ही क्षेत्रीय कार्यालय के निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें :-

1-      7055118011 (D.K. Singh)

2-      7055118012  (A.K.Mishra)

Monday, 9 November 2015

BCAs द्वारा PMJJBY व् PMSBY में कराये गए बीमा के सम्बन्ध में |

इस सम्बन्ध में 29 September 2015 की पोस्ट का सन्दर्भ लें | दिए गए निर्देशों के अनुसार सूची तैयार कर अपने शाखा प्रबंधक को अविलम्ब उपलब्ध करा दें |

Sunday, 8 November 2015

जीरो बैलेंस खातों एवं BCA के KIOSK पेनल में रिपोर्ट जेनेरेट न होने के सम्बन्ध में !

जिन BCAs के KIOSK पेनल में रिपोर्ट जेनेरेट न हो रही हो वे समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर रिपोर्ट Enable करा लें | सभी BCAs उनके द्वारा खोले गए प्रत्येक जीरो बैलेंस खातों में दिनांक 20.11.2015 तक संपर्क सुनिश्चित कर खातों में धनराशि जमा कराएँ | यदि खाता धारक ने किसी अन्य बैंक में खाता खुलवा लिया है और आपके द्वारा खोले गए खाते को चलने के लिए तैयार नहीं है तो ऐसे खाते को बंद करने हेतु खाता धारक से एप्लीकेशन प्राप्त कर शाखा को उपलब्ध करा दें जिससे खाते को बंद किया जा सके |
ध्यान दें कि दिनांक 25.11.2015 के बाद आपका कोई भी खाता जीरो बैलेंस पर नहीं होना चाहिए |

जीरो बैलेंस खातों के सम्बन्ध में |

सभी BCA इस बात का ध्यान रखे कि उनके द्वारा खोले गए सभी खातों में कोई भी खाता जीरो बैलेंस पर न रह जाए | सभी खातों में रूपये जमा हो जाने चाहिए | जीरो बैलेंस खातों की सूची BCAs को उपलब्ध करायी जा रही है | यदि किसी BCA को प्राप्त न हुई हो तो तत्काल क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करें | समावेशी बैंकिंग की कुछ प्रतियाँ मंगाई गयी हैं , इच्छुक BCAs प्राप्त कर सकते हैं |