Monday, 28 September 2015

जन धन योजना के जीरो बैलेंस वाले खातों के सम्बन्ध में |

आप सभी अवगत है कि प्रधानमन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में खाते खोले गए थे किन्तु अभी भी अनेक खातों में कोई धनराशि जमा न होने के कारण उनकी कोई उपयोगिता दिखाई नहीं पड़ रही है| आप सभी प्रयास करके जीरो बैलेंस वाले (विशेषकर आपके द्वारा खुलवाए गए) खातो में धन जमा कराएँ , जिससे खातो में OD LIMIT स्वीकृत की जा सके और खातों की उपयोगिता सिद्ध हो सके |

No comments:

Post a Comment