Monday, 27 June 2016

BCAs द्वारा CASA कैंपेन में रूचि न लेने के सम्बन्ध में |

शाखाओं से यह आम शिकायत मिल रही है कि BCAs द्वारा CASA कैंपेन में रूचि नहीं ली जा रही है | इस कैंपेन में 01 के खाते खोले जाने हैं | कैंपेन 30 जून तक चलेगा | अभी 3 दिन शेष हैं | आप सभी BCAs 01 में अधिक से अधिक खाते खोलें जिससे आपकी शाखा को अपना लक्ष्य पूर्ण करने में सहायता मिले | जो BCAs CASA कैंपेन में अपनी शाखा का सहयोग नहीं करेंगे/ खाते नहीं खोलेंगे , उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी |

No comments:

Post a Comment