आप सभी BCAs को समय समय पर फ्लेक्सी आर. डी. खाते खोलने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है । कुछ BCAs ने इस क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य किया है लेकिन ज्यादातर BCAs की प्रगति इस क्षेत्र में संतोषजनक नहीं पाई गयी है। BCAs द्वारा फ्लेक्सी आर. डी खोलने हेतु आवश्यक ANNEXURE का उपलब्ध न हो पाना इसका कारण बताया जा रहा है। ANNEXURE की कोई कमी नही है, BCAs शाखा से या क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से भी ANNEXURE DOWNLOAD कर सकते हैं ।
पेज 1 पेज 2 पेज 3 पेज 4
No comments:
Post a Comment