Thursday, 23 April 2015

क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मांगी गयी सूचना न भेजने के सम्बन्ध में !

क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के समय से प्रेषण के प्रति अधिकांश BCAs द्वारा लगातार लापरवाही प्रदर्शित की जा रही है मार्च 2015 में BCAs द्वारा खोले गए खातों की सूची 7 अप्रैल को ब्लॉग पर प्रदर्शित करते हुए BCAs को निर्देशित किया गया था कि निर्धारित प्रारूप पर अपने शाखा प्रबंधक से प्रमाण पत्र प्राप्त कर क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित करें। अब तक केवल बभनान, कटरा भोगचंद व् पसका के BCAs ने ही उक्त सूचना प्रेषित की है। इसी प्रकार KIOSK केंद्र पर विशेष रिपोर्ट जो कि 6 अप्रैल तक मांगी गयी थी वह भी केवल बभनान, कटरा भोगचंद, खोरहंसा, पहाडापुर, कूक नगर ग्रंट व् पसका से ही प्राप्त है। अन्य सभी BCAs वांछित रिपोर्ट्स अविलम्ब प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आपकी सुविधा के लिए DOWNLOAD LINK पुनः दिए जा रहे हैं - 

प्रबंधक प्रमाण पत्र                             KIOSK केन्द्रों पर विशेष रिपोर्ट

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा , जिस पर नीली पट्टी पर इस प्रकार के  DOWNLOAD LINK दिखाई पड़ेंगे -

इस लिंक पर पुनः क्लिक कर डाउनलोड कर लें , पूरा पेज खुलने की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है 

No comments:

Post a Comment