Thursday 28 May 2015

भरे हुए अपलोड फाइल फार्मेट को ईमेल से प्रेषित किया जाना

22 मई को आप सभी BCAs को निर्देशित किया गया था कि 25 मई तक सभी बीमा फार्म अपलोड हेतु अपलोड फाइल फार्मेट  में फीड करना सुनिश्चित करें जिन BCAs ने दोनों बीमा योजनाओं के फार्म फीड कर लिए हैं वे दोनों फाइलें आज ही ईमेल से RO प्रेषित कर दें यदि किसी कारणवश अभी तक फीडिंग का कार्य पूरा न हुआ हो तो सबसे पहले PMJJBY के फार्म प्राथमिकता पर अपलोड फाइल फार्मेट  में फीड कर  तुरंत ही ईमेल करें। ईमेल एड्रेस singhdanielkumar@gmail.com 

Friday 22 May 2015

PMJJBY व् PMSBY के फार्म अपलोड करने के सम्बन्ध में ।

दोनों बीमा योजनाओं में प्राप्त फार्मों में दी गयी  जानकारी को बल्क अपलोड फाइल फार्मेट में फीड किया जाना है। दोनों योजनाओं के लिए अलग अलग फाइल फार्मेट हैं ।नीचे दिए गए लिंक से उक्त फाइल फार्मेट अविलम्ब डाउनलोड कर लें एवं प्राप्त किये गए सभी फार्म 25 मई तक फीड करना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए अविलम्ब कॉल/ संपर्क करें ।

PMJJBY                                                       PMSBY

प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

Tuesday 19 May 2015

PMJJBY और PMSBY के फार्म जमा करने के सम्बन्ध में ।

सभी BCAs को सूचित किया जाता है कि बीमा योजनाओं में प्राप्त फार्म, अगले निर्देशों तक शाखा में  जमा न कराएँ । फार्म पूर्ण करके अपने पास ही रख लें
~ प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

Monday 18 May 2015

दोनों बीमा योजनाओं में नामिनी की जन्म तिथि लिखने के सम्बन्ध में ।

सभी BCAs अवगत हों कि यदि नामिनी वयस्क है तो नामिनी की जन्म तिथि फार्म में लिखना अनिवार्य नहीं है 

Thursday 14 May 2015

BCAs द्वारा आवश्यक स्टेटमेंट क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा को उपलब्ध न कराया जाना

क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के समय से प्रेषण के प्रति अधिकांश BCAs द्वारा लगातार लापरवाही प्रदर्शित की जा रही है । मार्च 2015 में BCAs द्वारा खोले गए खातों की सूची 7 अप्रैल को ब्लॉग पर प्रदर्शित करते हुए BCAs को निर्देशित किया गया था कि निर्धारित प्रारूप पर अपने शाखा प्रबंधक से प्रमाण पत्र प्राप्त कर क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित करें। इस सम्बन्ध में 23.04.15 को पुनः निर्देशित करने के बाद भी अधिकांश  BCAs ने यह स्टेटमेंट्स अभी तक उपलब्ध नहीं कराये हैं सभी BCAs जिन्होंने यह स्टेटमेंट्स नहीं प्रेषित किये है, उनका अप्रैल का भुगतान रोका जा रहा है जो BCAs 16.05.15 तक स्टेटमेंट्स उपलब्ध नहीं कराएँगे उनका यूजर ब्लाक कर दिया जायेगा
अब तक केवल बभनान, कटरा भोगचंद व् पसका के BCAs ने ही उक्त सूचना प्रेषित की है। इसी प्रकार KIOSK केंद्र पर विशेष रिपोर्ट जो कि 6 अप्रैल तक मांगी गयी थी वह भी केवल बभनान, कटरा भोगचंद, खोरहंसा, पहाडापुर, कूक नगर ग्रंट,पहाडापुर,चौक,त्योरासी, कूक नगर ग्रंट व् पसका से ही प्राप्त है। अन्य सभी BCAs वांछित रिपोर्ट्स अविलम्ब प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आपकी सुविधा के लिए DOWNLOAD LINK पुनः दिए जा रहे हैं - 

प्रबंधक प्रमाण पत्र                             KIOSK केन्द्रों पर विशेष रिपोर्ट


Wednesday 13 May 2015

PMJJBY व् PMSBY के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना

सभी BCAs को सूचित किया जाता है कि
1. PMJJBY योजना में संयुक्त खातों में बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं है अतः संयुक्त खातों  में PMJJBY के बीमा फार्म न भरवाएं
2. PMSBY योजना में संयुक्त खातों में केवल प्रथम खातेदार का बीमा किया जा सकता है 
3. दोनों ही योजनाओं में नामिनी के कालम में नामिनी की जन्म तिथि अनिवार्य रूप से भरें
4. जमा किये जाने वाले सभी बीमा फार्म अपने बीमा रजिस्टर में चढ़ा  लिया करें, दोनों प्रकार के बीमा फार्म अलग अलग चढ़ाएं 
5. सभी फार्मों में अपना नाम (BCA का नाम)  व् एजेंट कोड डालना न भूलें 
6. शाखा पर फार्म जमा करते समय, जमा किये जाने वाले फार्मों की दो प्रतियों में सूची भी बना कर साथ ले जाएँ व् शाखा प्रबंधक/ बैंक अधिकारी से रिसीव करवा लें 
प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

Sunday 10 May 2015

PMJJBY एवं PMSBY के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक निर्देश

1.फार्म भरते समय पूरी पूरी सावधानी रखें फार्म में किसी प्रकार की कटिंग ओवर/ राइटिंग नहीं होनी चाहिए 
2. फार्म भरते समय यदि जन्म तिथि के सम्बन्ध में कोई CONFUSION हो तो उसे खाली छोड़ दें बाद में शाखा पर फार्म जमा करते समय शाखा प्रबंधक के निर्देशानुसार जन्म तिथि का कालम भरें 
3. प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फार्म में जन्म तिथि व् पते के कालम में आवेदक की ही जन्म तिथि व् पता भरा जाना है, नामिनी / अभिभावक का नहीं
4. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फार्म में एजेंसी/ बी सी कोड में अपना नाम व् एजेंट कोड नंबर लिखें किन्तु उसके नीचे बचत बैंक खाता न. के खाने में आवेदक का बचत खाता संख्या लिखें 
5. अपने द्वारा एकत्र किये जाने वाले सभी फार्म में अपना नाम व् एजेंट कोड न. भरने के बाद ही शाखा में जमा करें शाखा में फार्म जमा करने के पूर्व सभी फार्म का रिकॉर्ड/ सूची 2 प्रतियों में तैयार करें  एक सूची फर्म्स  के साथ शाखा प्रबंधक को  उपलब्ध करा दें  व् एक प्रति शाखा प्रबंधक / अधिकारी को RECEIVE करा कर अपने पास भी रखें 
प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

Friday 8 May 2015

PMJJY एवं PMSBY में BCAs के सहयोग व् परिश्रम की आवश्यकता ।

प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ जन सामान्य तक पहुँचाने में BCAs को महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है । हमें यह बताते हुए गर्व व् प्रसन्नता होती है कि हमारे कुछ BCAs द्वारा राष्ट्र हित की इन बीमा योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।  कुछ BCAs ने अब तक 250 या अधिक बीमा आवेदन पत्र प्राप्त भी कर लिए है, लेकिन कुछ BCAs जिन्होंने पूर्व में अच्छी परफार्मेंस दिखाई थी, इन बीमा योजनाओं में अपेक्षित रूचि नहीं ले रहे है। सभी BCAs से एक बार पुनः अनुरोध है कि जन सामान्य के हित में आरम्भ की गयी इन योजनाओं के प्रचार प्रसार में बढ़ चढ़ कर भाग लें और प्रत्येक BCA कल तक, इन दोनों योजनाओं में  न्यूनतम 100 - 100 बीमा के लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा करे।
KIOSK केंद्र पर लगाने के लिए, दोनों योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर, क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। 
~ प्रबंधक वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

Monday 4 May 2015

BCA परफार्मेंस (1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खोले गए खाते)

उक्त अवधि में BCAs द्वारा खोले गए खातों  की संख्या के आधार पर प्रथम तीन BCAs के नाम व् खोले गए खातों की संख्या इस प्रकार है -
BRIJESH PANDEY BAUHAN 222
BRIJESH PANDEY CHILBILA KAHTTIPUR 181
AMIT SINGH CHUWAR 123

BCA परफार्मेंस ( 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जमा TRANSACTIONS )

माह अप्रैल 2015 में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले BCAs के नाम एवं जमा धनराशि इस प्रकार है -

BRIJESH PANDEY BAUHAN 1025000
RAM  MOHAN TIWARI DUBAI 834720
AJEET SRIVASTAVA PARSAPUR THANWA 577000

Saturday 2 May 2015

BCA मीटिंग दिनांक 03.05.2015 के सम्बन्ध में।

गोंडा क्षेत्र के सभी BCAs को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03.05.2015 को क्षेत्रीय कार्यालय गोंडा पर 12 बजे एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया है जिसमें सभी BCAs की उपस्थिति अनिवार्य है। आप सभी BCAs अवगत हो कि दिनांक 09.05.2015 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी सामाजिक सुरक्षा हेतु दो बीमा योजनाएं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना आरम्भ करेंगे। इन योजनाओ के क्रियान्वयन में BCAs को महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है अतः उक्त मीटिंग में समय से भाग लेना सुनिश्चित करें एवं योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त करके प्रधान मंत्री जी की उक्त दोनों योजनाओं को सफल बनायें