Monday 28 December 2015

BCAs द्वारा Rs. 10000 से अधिक का भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में |

कुछ BCAs द्वारा Rs. 10000 से अधिक का भुगतान किया जा रहा जो कि पूरी तरह गलत है | आप सभी अवगत हैं कि BCAs की भुगतान सीमा Rs.10000 निधारित की गयी है | यदि किसी technical समस्या के कारण सिस्टम सीमा से अधिक भुगतान नहीं रोकता है तो भी आपको Rs. 10000 से अधिक का भुगतान  किसी भी दशा में नहीं करना है | यदि भविष्य में कोई भी BCA निधारित सीमा से अधिक का भुगतान करता हुआ पाया गया तो उसकी सेवाएँ तत्काल समाप्त कर दी जाएँगी |

Tuesday 22 December 2015

IIBF EXAM के सम्बन्ध में !

1.जो BCAs IIBF का EXAM दे चुके हैं वे अपना रिजल्ट् ईमेल द्वारा अथवा अपनी बेस ब्रांच के माध्यम से अविलम्ब क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित कर दें |
2. जो BCAs EXAM देने वाले है वे भी अपना रिजल्ट तत्काल क्षेत्रीय कार्यालय प्रेषित करेंगे |
3.जिन BCAs ने परीक्षा हेतु आवेदन नहीं किया है वे अपना स्पष्टीकरण 31 दिसम्बर के पूर्व अपनी आधार शाखा के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा परीक्षा हेतु आवेदन क्यूँ नहीं किया गया |

Wednesday 16 December 2015

IIBF परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक !

BCAs की IIBF परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया जा रहा है | इस लिंक को क्लिक करके सम्बन्धित पेज खोलें व् अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर SUBMIT करें | फार्म (2पेज) खुल जाने पर प्रिंट कर ले  |

Tuesday 15 December 2015

BCAs द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देशों का अनुपालन न किये जाने के सम्बन्ध में !

1.यह देखने में आ रहा है कि BCAs द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय से दिए जा रहे निर्देशों के पालन के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है | अटल पेंशन योजना एवं जीरो बैलेंस खातों के सम्बन्ध में अनेक BCAs का कार्य अत्यंत असंतोषजनक रहा है | अपने द्वारा किये गए कार्यों का सही सही विवरण भी BCAs क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं | सभी BCAs को सचेत किया जाता है कि मांगी गयी सूचना समय से क्षेत्रीय कार्यालय न भेजने की स्थिति में उनका पेमेंट रोका जा सकता है |
2.सभी BCAs हों कि बैंक में 14.12.2015 से 19.12.2015 तक APY लॉग इन वीक मनाया जा रहा है | APY लॉग इन वीक हेतु सभी BCAs को 10 - 10 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया जा रहा है | सभी BCAs प्रत्येक दशा में दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें | 18.12.2015 तक सभी 10 APY फार्म अपनी अपनी शाखा पर उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें |18.12.2015 की सायं को ही सभी 10 व्यक्तियों के नाम व् खाता संख्या क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल (singhdanielkumar@gmail.com) या 9415404369 पर व्हाट्स एप के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित करें|
3. अपने द्वारा KIOSK सिस्टम पर खोले गए SBBDA के खातों के साथ साथ PMJDY के उन खातों  जिनके फार्म आपके द्वारा जमा कराये गए थे और उन्हें आपकी आधार शाखा पर FINACLE सिस्टम में खोला गया था, उन सभी में धन राशि जमा करा दें | इन खातो में धनराशि जमा कराना आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है क्यूंकि ये सभी खाते आपने खुलवाए है और इन खातो को खुलवाने पर बैंक ने आपको भुगतान भी किया है | 31 दिसम्बर के बाद आपके द्वारा खुलवाया गया कोई भी खाता जीरो बैलेंस पर नहीं होना चाहिए |
|

Wednesday 9 December 2015

सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन फॉर बिजनेस कोरेस्पोंडेंट ( बैंक मित्र )

वे सभी BCAs जिन्होंने उक्त परीक्षा हेतु फार्म भरा है किन्तु तैयारी हेतु उनके पास समावेशी बैंकिंग पुस्तक नहीं है वे अविलम्ब श्री संदीप ( 9838167381) से संपर्क करें |