Saturday 31 October 2015

सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन फार बिजनेस कोरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) |

आप सभी अवगत हों कि बैंक द्वारा जारी नवीनतम निर्देशों के अनुसार सभी बैंक मित्रों के लिए उक्त परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है | जो बैंक मित्र सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर सकेंगे वे 31.12.2015 के बाद कार्य नहीं कर सकेंगे | सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी | परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करना है जिसका लिंक यहाँ दिया जा रहा है | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  के लिए पहले से ही निम्न को सॉफ्ट कॉपी में रख लें | परीक्षा हिंदी में दी जा सकती है | परीक्षा शुल्क Rs 800 है |
बैंक मित्र की फोटो(JPG)      (साइज़ 8-20 kb ; डाइमेंशन 100x120)
बैंक मित्र का हस्ताक्षर            ( डाइमेंशन 140x60)
ID प्रूफ (पैन कार्ड)             (साइज़ 8-25 kb; डाइमेंशन 400x420)

दिनांक 29.12.2015 को होने वाली परीक्षा के लिए 28 से 30 नवम्बर 2015 के बीच रजिस्ट्रेशन कराया जाना है |
दिनांक 20.12.2015 को होने वाली परीक्षा के लिए 20 से 22 नवम्बर 2015 के बीच रजिस्ट्रेशन कराया जाना है |
दिनांक 13.12.2015 को होने वाली परीक्षा के लिए 13 से 15 नवम्बर 2015 के बीच रजिस्ट्रेशन कराया जाना है |

परीक्षा की तैयारी के लिए Taxmann Publication Pvt. Ltd. की समावेशी बैंकिंग पुस्तक का अध्ययन किया जा सकता है |

Sunday 25 October 2015

बैंक मित्रों द्वारा की जा रही गंभीर अनियमितताओं के सम्बन्ध में !

प्रधान कार्यालय ने अपने पत्र दिनांक 19.10.2015 के माध्यम से " बैंक मित्रों द्वारा की जा रही गंभीर अनियमितताओं के सम्बन्ध में " चिंता प्रकट की है | प्रधान कार्यालय ने अपने पत्र में इस प्रकार लिखा है -
" इसमें भी सबसे अधिक निंदनीय यह है कि कई बैंक मित्र आपस में ही एक दूसरे के चालू खातों में ही जमा निकासी का खेल कर रहे हैं |"
आप सभी को समय समय पर निर्देशित किया जाता रहा है कि अधिक कमीशन के लालच में किसी भी प्रकार का अनियमित लेन देन न करें , फिर भी इस प्रकार की बात प्रकाश में आई है | इससे स्पष्ट होता है कि बैंक के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है |
सभी बैंक मित्र नोट करें कि भविष्य में कोई भी बैंक मित्र किसी अन्य बैंक मित्र के किसी भी खाते में कोई जमा राशि स्वीकार नहीं करेगा और न ही कोई अन्य आपत्तिजनक लेन देन करेगा |जो बैंक मित्र आपत्तिजनक लेन देन में संलग्न पाए जायेंगे उन्हें हटा दिया जायेगा |
 

Thursday 15 October 2015

रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित की जा रही ट्रेनिंग के सम्बन्ध में !

आप सभी अवगत हों कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सभी बैंक मित्रों के लिए IIBF से सर्टिफिकेट (परीक्षा) पास करना अनिवार्य कर दिया है | इसके लिए रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, गोंडा (RSETI) द्वारा  ट्रेनिंग आयोजित की जा रही है | आप सभी को सुझाव दिया जाता है कि ट्रेनिंग में भाग ले कर अपनी जानकारी बढ़ाएं जिससे बाद में IIBF की ऑनलाइन परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें | ट्रेनिंग कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है |
~ प्रबंधक, FI, RO, Gonda

Saturday 3 October 2015

Individual BCAs के माह जुलाई 2015 के पेमेंट के सम्बन्ध में |

Individual BCAs  अवगत हों कि माह जुलाई 2015 का पेमेंट उनकी शाखा के SOL में जमा कर दिया गया है | भुगतान हेतु अपनी शाखा से संपर्क करें |