Thursday 27 August 2015

सुरक्षा बंधन योजना : संक्षिप्त विवरण


सभी B.C.A. अवगत हो कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से बीमा योजनाओ को प्रोत्साहित करने के क्रम में तीन नयी योजनाऍ लायी गई है , जिसका विवरण निम्वत है : 

1:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : 201/- रुपये वाली इस योजना में व्यक्ति के बचत खाते से 177/- रूपये ट्रांसफर करके F.D. बनायीं जाती है और अगर किसी का पहले से बीमा नहीं है तो उसका PMSBY में बीमा कराये उसके बाद उसकी F.D. कराये | इस F.D. पर मिलने वाले ब्याज से ही उसका प्रीमियम कटता रहेगा | शेष 24/- रुपया उसके खाते में जमा रहेगा | यह F.D. 10 साल के लिए होगी |
2:- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : उपरोक्त योजना की तरह ही 5001/- रूपये वाली इस योजना में व्यक्ति के बचत खाते से 4317 /-  रूपये ट्रांसफर करके F.D. बनायीं जाती है तथा इससे मिलने वाले ब्याज से ही दोनों योजनाओ (PMJJBY PMSBY) का प्रीमियम कटता रहेगा | यह F.D. 5 से 10 साल के लिए बनेगी | इस योजना में भी अगर किसी का पहले से बीमा नहीं है तो उसका PMJJBY PMSBY में बीमा कराये उसके बाद उसकी F.D. कराये | शेष राशि उसके बचत खातों जमा रहेगी |
3:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बंधन योजना : इस योजना में 1 गिफ्ट चेक जारी होगा जो की हमारी शाखाएं जारी करेंगी |
नोट :- आप सभी B.C.A. को सुरक्षा बंधन योजना में  50 - 50 का लक्ष्य दिया गया था जिसे 31-08-2015 तक प्रत्येक दशा में पूरा करना सुनिश्चित करे | 

Friday 21 August 2015

सुरक्षा बंधन योजना हेतु लक्ष्य आवंटन !

प्रधान मंत्री जी द्वारा लाँच की गयी सुरक्षा बंधन योजना हेतु  प्रत्येक BCA को 50 - 50 का लक्ष्य आवंटित किया जा रहा है | योजना का फार्म अपनी आधार शाखा से प्राप्त कर सकते हैं|  आपकी सुविधा के लिए नीचे डाउनलोड लिंक भी दिया जा रहा है | योजना की प्रगति से दैनिक आधार पर क्षेत्रीय कार्यालय को अवगत करते रहें |

Thursday 20 August 2015

विशेष आवर्ती जमा अभियान !

   आप सभी अवगत हों कि दिनांक 31.08.2015 से 12.09.2015 तक विशेष आवर्ती जमा अभियान चलाया जाना है | इस अभियान में आप सभी का सक्रिय योगदान आपेक्षित है | अभियान आरम्भ होने में अभी 11 दिन अवशेष हैं|  आप सब अभी से प्रयास करके अभियान के आरम्भ में ही, 30.08.2015 तक दस दस खाते खोलने के फार्म भरवाना और 31.08.2015 को शाखा पर जमा करना सुनिश्चित करें | सबसे अधिक खाते खुलवाने वाले 3 BCAs को सम्मानित किया जायेगा|
 

Tuesday 18 August 2015

आधार नंबर का SMS द्वारा प्रेषण !

सभी BCAs अपना आधार नंबर व् केंद्र का नाम अविलम्ब 9415404369 पर SMS करें ! यदि पूर्व में जमा किया जा चुका हो तब भी SMS करें !
 

Tuesday 11 August 2015

आधार कार्ड/नंबर के सम्बन्ध में !

जैसा कि आप सभी अवगत है कि KIOSK केद्रों से आधार नंबर फीडेड खातों का भुगतान किया जाना है। लेकिन आपके क्षेत्र के बहुत से लोगों के आधार कार्ड बनकर नहीं आये होंगे। ऐसे लोगों के आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें, पेज खुल जाने पर आवश्यक सूचनाएँ भर कर Check Status पर क्लिक करें और आधार कार्ड का स्टेटस जानें, तद्पश्चात e-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को ख़ोल कर फार्म में आवश्यक सूचनाएँ भर कर e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।
~ प्रबंधक FI RO GONDA

KIOSK सम्बन्धित समस्यायें !

आप सभी के सामने KIOSK से सम्बन्धित समस्याएं आती रहती होंगी कुछ समस्याओं का समाधान  क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर से हो जाता है, किन्तु अधिकांश समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर से संभव नहीं होता है । यूजर सम्बन्धित समस्याओं जैसे यूजर SAC करना, मोर्फो डिवाइस, यूजर ID, टर्मिनल ID, पासवर्ड भूलना आदि समस्याओं का समाधान क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जाता है अन्य समस्याएँ जैसे वेबसाइट न खुलना, TRANSACTION करते समय किसी प्रकार की ERROR आना जैसी समस्याएं हमारे टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर (TCS) द्वारा देखी जाती है यदि वेबसाइट न खुले तो TCS के नंबर्स(08527897425,26,27,28,29,30 & 011-23323004) पर स्वयं ही संपर्क कर, स्थिति की जानकारी कर सकते हैं। ERROR की स्थिति में स्क्रीन शॉट बना कर तुरंत ही ईमेल द्वारा TCS ( jibak.chakraborty@tcs.com, dinesh.kaushik@tcs.com ) को भेज दें व् कॉपी हमें (hofi.upgb@gmail.com, singhdanielkumar@gmail.com) भी करें।

इस समय आधार नंबर से भुगतान व् बैलेंस इन्क्वाईरी नहीं हो पा रही है। यह समस्या TCS को भेजी जा चुकी है, TCS द्वारा कुछ घंटों में समाधान का आश्वासन दिया गया है। वस्तुस्थिति से हमें अवगत कराते रहें।
~ प्रबंधक FI RO GONDA
 

Friday 7 August 2015

अंतिम सूचना ! पुलिस वेरिफिकेशन (प्रमाण पत्र) जमा न करने के सम्बन्ध में !

निम्न BCAs का पुलिस वेरिफिकेशन अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है -

Sl. No.BASE BRANCH NAMESSA CENTREBC AGENT NAME
1BABHNANBAUHANBRIJESH KUMAR PANDEY
2BABHNANKOTE KHASCHANDRABALI SINGH
3BALPURJHAUHANAANIL KUMAR PANDEY
4BHAMBHUAPARAREKHA SINGH
5CHACHARINAKARRAJEEV KUMAR
6CHOWKTHHOURHANSSANDEEP MISRA
7DUBAHA BAZARBHARTHA ITAHIYARAMESH KUMAR YADAV
8DUBAHA BAZARURDI GONDASUSHIL KUMAR SRIVASTAVA
9KATRA BAZARCHAYA PURWARAJESH KUMAR TIWARI
10KATRA BAZARJAGDISHPUR BALDIRAMKUMAR CHAUBEY
11KHORHANSAMADHAIPURRAM SUNDER VISHWAKARMA
12MANAKAPURDURGAPURSATYENDRA KUMAR
13MANAKAPURALANPUR GRINTAMAR SINGH
14NAWABGANJSEMRA SHEKHPURGYANPRATAP SINGH
15NAWABGANJDUTT NAGARSIDDHNATH DWIVEDI
16PAHARAPURKAURAHA JAGDISHPURAWADH KISHORE SINGH
17PASKAMARCHAURKRISHNA KUMAR TIWARI
18S.N.CHAPIAITAILA NEELAM VERMA
19U.B.GANJSEMARI KALANSHAILENDRA PRATAP SINGH
20U.B.GANJISMAILPURRAVIKANT TIWARI

उक्त सभी BCAs को अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि पुलिस वेरिफिकेशन (प्रमाण पत्र ) अविलम्ब क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दें अन्यथा बैंक उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा
~ प्रबंधक FI RO GONDA

Monday 3 August 2015

पुलिस वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में !

जिन BCAs ने अभी तक पुलिस वेरिफिकेशन करा कर सम्बन्धित प्रमाण पत्र अभी तक क्षेत्रीय कार्यालय में जमा नहीं किया है, वे तत्काल जमा कर दें अन्यथा उनके कमीशन आदि का भुगतान रोक दिया जायेगा एवं उनका यूजर भी लॉक कर दिया जायेगा
~ प्रबंधक FI RO GONDA

Saturday 1 August 2015

BCA TRAINING PROGRAM (ONLY FOR 4 SELECTED BCAs)

Venue for the BCA Training dated 04/08/2015 is as under :
Seven Eleven Restaurant
Garh Road Meerut.
(Near Soharaab Gate bus Stand)
नोट: इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में केवल 4 BCAs को ही बुलाया गया है, जिन्हें मोबाइल पर सूचित किया जा चुका है !