Monday 29 June 2015

साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषण !

आप सभी  को पूर्व में  अवगत कराया जा चुका  है कि BCAs को प्रतिमाह  25  दिन कार्य करना अनिवार्य है इसी क्रम में सभी BCAs को उनके द्वारा किये गए कार्यों की दैनिक रिपोर्ट तैयार कर साप्ताहिक आधार पर क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करानी  है रिपोर्ट का फार्मेट नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लें सोमवार से रविवार एक सप्ताह की रिपोर्ट प्रति सोमवार प्रातः 10 AM तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें 
BCA WEEKLY REPORT PDF                                  BCA WEEKLY REPORT WORD

Thursday 25 June 2015

बैंक मित्रों के नवीनीकरण के सम्बन्ध में

वे बैंक मित्र जिनका नवीनीकरण ड्यू हो चुका  है( सूची नीचे दी जा रही है) , नवीनीकरण हेतु अपना आवेदन पत्र अविलम्ब अपनी आधार शाखा के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा प्रेषित कराना सुनिश्चित करें -
1. दिनेश कुमार भारती, ठकुरापुर, आधार शाखा त्योरासी
2. संत कुमार वर्मा , दुर्जनपुर, आधार शाखा माधोपुर
3. राम सुंदर विश्वकर्मा , मधईपुर , खोरहांसा
4. राम मोहन तिवारी,दुबाई, परसपुर

आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

WORD DOCUMENT                                         PDF DOCUMENT

Tuesday 23 June 2015

फिंगर प्रिंट डिवाइस के सम्बन्ध में : अंतिम सूचना !

16 जून 2015 की पोस्ट द्वारा उन सभी BCAs को बैंक से दी  गयी फिंगर प्रिंट डिवाइस 20 जून 2015 तक वापस करने का निर्देश दिया गया था जिनको बैंक द्वारा FP DEVICE दी गयी थी , किन्तु अभी भी कई BCAs ने बैंक से प्राप्त FP DEVICE  वापस नहीं की है ऐसे BCAs को अंतिम रूप से चेतावनी दी जाती है कि वे अविलम्ब FP DEVICE बैंक को वापस कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी 

Tuesday 16 June 2015

फिंगर प्रिंट डिवाइस के सम्बन्ध में





विगत में स्थानीय मार्केट में उपलब्ध न होने के कारण BCAs को क्षेत्रीय कार्यालय से फिंगर प्रिंट डिवाइस दे दी गयी थी। ये  फिंगर प्रिंट डिवाइस अब क्षेत्रीय कार्यालय में जमा की जानी है। वर्तमान में संतोष फिनलीज़ प्रा. लि. द्वारा फिंगर प्रिंट डिवाइस  BCAs के लिए उपलब्ध करायी जा रही है। BCAs अपनी इच्छानुसार मार्केट से अथवा संतोष फिनलीज़ प्रा. लि. से फिंगर प्रिंट डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं। जो BCAs संतोष फिनलीज़ प्रा. लि. के नाम ड्राफ्ट/बैंकर चेक बनवा चुके है श्री संदीप श्रीवास्तव (9838167381, 9455401047) से संपर्क कर डिवाइस प्राप्त कर सकते हैं। वे सभी BCAs जिनके पास बैंक की डिवाइस है 20 जून तक क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें ।
 
 


Wednesday 10 June 2015

माह अप्रैल 2015 के भुगतान की सूचना

INDI BCAs अवगत हों कि  अप्रैल 2015 का पेमेंट उनके बचत खातों में जमा कराया जा चुका  है
प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

Monday 8 June 2015

PMJJBY एवं PMSBY में बीमा कार्य जारी रखने के सम्बन्ध में

सभी BCAs अवगत हों कि प्रधान मंत्री जी की उक्त दोनों योजनाओं में बीमा करने का कार्य जारी रखा जाना है आप सभी BCAs दोनों योजनाओं में ग्राहकों से अधिक से अधिक संख्या में फार्म भराने का कार्य करते रहें
बीमा  फार्म अपनी शाखा अथवा क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते है । बीमा फार्म भराने के बाद अपनी अपनी शाखा में जमा कर दिया करें
प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा

PMJJBY एवं PMSBY के फार्म शाखा पर जमा करने के सम्बन्ध में

PMJJBY और PMSBY के जो फार्म अभी भी आपके पास रखे है उन्हें तत्काल शाखा पर जमा कर दें सभी फार्मों पर अपना एजेंट कोड अवश्य डाल  दें। दो प्रतियों में PMJJBY और PMSBY के फार्मों की अलग अलग सूची बना कर शाखा पर ले जाएँसूची की एक प्रति फार्मों के साथ शाखा पर जमा कर दें व् एक प्रति शाखा से प्राप्त करा लें 
~ प्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गोंडा